हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव नीति निवास के एक शख्स का शव गांव के पास एक बम्बे (रजवाहा) के निकट मिला. सूचना पर मंगलवार की देर शाम पुलिस टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल की.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी उन्हें तहरीर मिलने का इंतजार है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जिले के गांव नीति निवास के 50 साल के रामवीर मंगलवार की दोपहर घर से निकले थे. वह अपनी बकरियां चराते-चराते टिकेत बम्बे के पास पहुंच गए थे. मंगलवार की शाम उनका शव बम्बे के पास पड़ा मिला.
मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से वार का निशान था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि रामवीर दोपहर घर से निकला था. शाम को उसका शव टिकेत के बम्बे के पास मिली है.
उन्होंने बताया कि अनुमान है कि उसके सिर पर डंडा, सरिया आदि से वार किया गया है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. एएसपी ने भरोसा जताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. इस घटना के बाद से नीति निवास और उसके आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें-हाथरस: दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर, एक युवक की मौत