उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हाथरस के सिकंदराराऊ पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 16 माह से वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ आगरा, एटा, फिरोजाबाद और बुलन्दशहर में करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 22, 2021, 10:34 AM IST

हाथरस : जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ में बुलन्दशहर कोतवाली देहात से गैंगस्टर एक्ट में 16 माह से वांछित चल रहा 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके कब्जे से चोरी की मैक्स पिकअप, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

दरअसल पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराध के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान सिकन्दराराऊ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में तौफीक नाम का एक बदमाश घायल हो गया. यह बुलन्दशहर कोतवाली देहात में गैंगस्टर एक्ट में लगभग डेढ़ साल से वांछित चल रहा था. साथ ही तौफीक के उपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इसके पास से एटा की थाना कोतवाली नगर से चोरी की गई मैक्स पिकअप गाड़ी, एक मशीन, एक तमंचा 315 बोर, 5 जिन्दा और 5 खोखा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश तौफीक ईखू थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है.

इस बाबत एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है. इसके खिलाफ आगरा, एटा, फिरोजाबाद और बुलन्दशहर में चोरी, लूट, भैंस चोरी, हत्या, गैंगस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य और उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details