कानपुर:बिल्हौरकोतवाली क्षेत्र के अरौल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक का शव उसके मकान में पड़ा मिला. घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत - kanpur news
कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. युवक का शव उसके निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि, बिल्हौर कोतवाली के अरौल में रहने वाले दीपक कठेरिया ( 23 वर्ष ) पुत्र रघुनाथ कठेरिया ने दोपहर के समय अपने निर्माणाधीन मकान में जाकर खुद को गोली मार ली, जिसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली दीपक के सीने में लगी है. सूचना पर कोतवाल बिल्हौर संतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कोतवाल बिल्हौर ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की.
कोतवाल बिल्हौर ने बताया कि घटना स्थल पर मोबाइल मिला है, जिसको जांच के लिए फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई है. पुलिस को घटना स्थल पर तमंचा नहीं मिला है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. ये हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.