उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चुनावी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Apr 30, 2021, 9:30 PM IST

हरदोई में चुनावी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. हमले में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक घायल हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat

हरदोई: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. आरोप है कि दो युवक खेत पर गए थे. तभी दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हत्या की वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात

दरअसल, शिवकुमार और महेश के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. गुरुवार की शाम को शिवकुमार पक्ष के लोग अपने खेत पर थे. तभी महेश और उसके समर्थकों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उनपर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस हमले में कुलदीप और नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया.

यहां हालत बिगड़ने पर दोनों को उपचार के लिए डाॅक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान कुलदीप की मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शिवकुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महेश समेत 8 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने महेश, महेंद्र और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन होते हुए भी नहीं उपलब्ध कराई, मरीजों की मौत

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली मल्लावां में शिव कुमार नाम के एक व्यक्ति हैं. उन्होंने तहरीर दी है कि उनकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है. उनके परिवार के कुलदीप और नन्हे खेत पर थे. तभी रंजिश को लेकर दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान कुलदीप की मौत हो गई है. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details