हरदोई: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. आरोप है कि दो युवक खेत पर गए थे. तभी दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हत्या की वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात
दरअसल, शिवकुमार और महेश के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. गुरुवार की शाम को शिवकुमार पक्ष के लोग अपने खेत पर थे. तभी महेश और उसके समर्थकों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उनपर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस हमले में कुलदीप और नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया.