हरदोई: जिले में शराब के नशे में एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. परिजनों से हुए विवाद के बाद आक्रोशित युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और उत्पात मचाता रहा. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची ने आस पास के लोगों के साथ मिलकर उसे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह टंकी पर चढ़कर लगातार नौटंकी करता रहा. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे किसी तरह नीचे उतारा और युवक को थाने ले गई.
हरदोई: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, जमकर मचाया उत्पात
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शराब के नशे में एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि परिजनों से विवाद के बाद वह टंकी पर चढ़ा था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से युवक को नीचे उतारा.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
कोतवाली शाहाबाद इलाके में एक युवक ने उत्पात मचाकर पुलिस को परेशान कर दिया. दरअसल मौलागंज मोहल्ले का रहने वाला युवक रवि बाल्मीकि शराब के नशे में था और मौलागंज मोहल्ले में पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस मामले में स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी.
रवि बाल्मीकि का भाई नगर पालिका में संविदा कर्मी है. उसने अपनी भाभी से रुपए मांगे थे, जिसको लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. कहासुनी के बाद आक्रोशित युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटों हंगामा किया. युवक को नीचे उतारा गया है और कार्रवाई की जा रही है.
उमाशंकर सिंह, सीओ शाहाबाद