हरदोई: जिले के कछौना थाना इलाके में युवकों की छेड़छाड़ से परेशान युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गांव के युवकों पर आरोप
मामला जिले के कछौना थाना क्षेत्र का है. कामीपुर गांव निवासी 20 वर्षीय मोना ने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता का आरोप है कि गांव के ही दो युवक लगातार मोना को परेशान कर रहे थे. आए दिन गाली-गलौज भी करते थे.