हरदोई: यूपी के हरदोई में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव उसके घर में पड़ा मिला. पिता का आरोप है कि दहेज के लिए ससुरालीजनों ने बेटी की हत्या कर दी है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
हरदोई: संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
हरदोई के सड़ीला इलाके में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में शव पड़ा मिला. पिता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी है. घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हैं.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.
क्या है पूरा मामला-
- कोतवाली संडीला इलाके के राजहाता मोहल्ले में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिला.
- पिता का आरोप है कि दहेज के लिए ससुरालीजनों ने बेटी की हत्या कर दी.
- शादी के कुछ दिनों के बाद से उसको प्रताड़ित करते थे.
- मृतका सीता की शादी छह वर्ष पूर्व बिंदु के साथ की गई थी.
- शादी में पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था.
- ससुरालजनों की दहेज में एक प्लाट और मोटरसाइकिल की मांग थी.
- मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर कई बार ससुरालीजनों को समझाया गया था.
- इसके कुछ दिनों बाद ही ससुरालजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी.
- घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी, जबकि ससुरालीजन मौके से फरार हो गए.
विवाहिता की मौत पर पिता ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
नागेश मिश्रा, सीओ, संडीला