उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः गल्ला मंडी में शुरू हुई गेहूं खरीद, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान

यूपी के हरदोई जिले में किसानों का अनाज खरीदने कि लिए गल्ला मंडी परिषद् में गेहूं की तौल शुरु कर दी गई. किई दिनों से कोरोना वायरस के चलते मंडी परिषद् में अनाज खरीद पर रोक थी. प्रशासनिक आदेश के बाद जनपद में मंडियों के खुलने के बाद अब किसान अनाज मंडी की ओर अपना गेहूं ले जा रहे हैं.

wheat procurement started
गल्ला मंडी में गेहूं खरीद शुरु.

By

Published : Apr 10, 2020, 7:40 AM IST

हरदोईःकिसानों का अनाज खरीदेने कि लिए गल्ला मंडी परिषद् में गेहूं की तौल शुरू कर दी गई है. मंडी परिषद में दुकानें खोलने के लिए प्रशासन ने व्यापारियों को शिफ्ट वार दुकानें खोलने और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं. जिले की सभी अनाज मंडियों में दिन भर में मात्र 4 घंटे ही गेहूं खरीद की जाएगी, ताकि किसान अपना गेहूं बेच सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा सके.

इन मंडियों में पहुंच रहे किसान
प्रशासनिक आदेश के बाद मंडी परिषद हरदोई, मंडी परिषद संडीला, मंडी परिषद शाहाबाद, मंडी परिषद माधोगंज और सांडी में अनाज की खरीद शुरू कर दी गई है. विगत दिनों कोरोना वायरस के चलते जिले की सभी अनाज मंडियों में अनाज की खरीद रोक दी गई थी. लेकिन किसानों की फसल को तैयार खड़ी देखकर शासन के निर्देश पर मंडियों को खोल दिया गया. लिहाजा जिले के किसान अपना गेहूं लेकर मंडियों की ओर रुख कर रहे हैं.

सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी खरीद
मंडी परिषद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन कराने के लिए प्रशासनिक महकमे ने मंडियों में व्यापारियों को तिथि वार और शिफ्ट वार दुकानें खोलने की इजाजत दी है. यानि जिस तिथि में जो दुकाने खुलेंगी. अगले दिन वह दुकान नहीं खुलेगी मंडी परिषद में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही गेहूं की खरीद की जा सकेगी. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जा सके और किसानों की फसल की बिक्री भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details