हरदोई:शुक्रवार कोअचानक हुई बारिश के कारण जिले की सरकारी मंडी में खुले में लगा व्यापारियों और किसानों का काफी धान भीगने के कारण खराब हो गया है. सरकारी मंडी में वाटर लॉगिंग की समस्या के कारण खुले में लगे सैकड़ों धान के बोरे पानी में डूब गये. धान के भीगने के कारण बिक्री न होने के चलते व्यापारियों और किसानों का काफी नुकसान होगा.
- जिले में धान के वाटर लॉगिंग की समस्या से चलते बारिश के पानी में डूब गये.
- धान की सरकारी खरीद से लेकर व्यापारियों द्वारा किसानों से धान की खरीद की जाती है.
- बेमौसम हुई बारिश की वजह से सरकारी मंडी में व्यापारियों और किसानों का खुले में लगा हजारों बोरी धान भीग गया.