उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, सीएमओ सीएमएस को नोटिस - पोस्टर बैनर

हरदोई में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिला निर्वाचन ने सख्त रुख अपनाते हुए. जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में लगे पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टर बैनर को समय से ना हटाए जाने को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें हटवा दिया है.

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिला निर्वाचन सख्त

By

Published : Mar 15, 2019, 3:02 PM IST


हरदोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने में जुटा है. प्रशासन ने शहर के सभी राजनैतिक बैनर पोस्टर हटवा दिए हैं. जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में लगे पीएम मोदी और सीएम योगीके पोस्टर बैनर को समय से ना हटाए जाने को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें हटवा दिया है.


वहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर हरदोई में पहली कार्यवाही हुई है. हरदोई जिले के एडीएम निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के मुताबिक आचार संहिता चुनाव की घोषणा के साथ ही जनपद में प्रदेश में पूरे देश में माननीय चुनाव आयोग द्वारा लागू कर दी गई है.

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए जिला निर्वाचन सख्त


2 संस्थानों पर आज एक महिला चिकित्सालय में और एक जिला चिकित्सालय में यह बैनर पोस्टर लगे हुए पाए गए. उसके लिए आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए अधीक्षक महिला चिकित्सालय और अधीक्षक पुरुष चिकित्सालय तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई को नोटिस दी गई है. उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है और आगे विधिक कार्रवाईकराई जाएगी.


स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को नोटिस भेज कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण आने के बाद संतोषजनक उत्तर नमिलने पर निर्वाचन आयोग को लिखा जाएगा. साथ ही जिले में निर्वाचन आयोग के नियमों को ध्यान रखते हुए उनका अनुपालन कराया जाएगा. प्रशासन की पैनी नजर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनी रहेगी. यदि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details