उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः लॉकडाउन में बाजार गुलजार, सड़कों पर घूमते दिखे लोग

यूपी के हरदोई में लॉकडाउन-3 फेल साबित होता दिख रहा है. दुकानें पूर्व की तरह गुलजार हैं, न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और न ही कोई मास्क लगाये दिख रहा है.

hardoi news
लॉकडाउन 3 फेल

By

Published : May 25, 2020, 6:32 PM IST

हरदोईः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुआ लॉकडाउन फेल होता नजर आ रहा है. बाजार पूर्व की भांति गुलजार हो चुकी हैं. चौराहों पर तैनात पुलिस भी महज खाना पूर्ति कर रही है. समय-समय पर जिम्मेदार अफसर अभियान चलाए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाली ये तस्वीरें अभियानों को कागजी साबित कर रही हैं.

जिले के रिहायशी इलाकों व शहर के मुख्य चौराहों पर बाजारें पूर्व की भांति गुलजार हो रही हैं. जिला प्रशासन ने शहर की दुकानों को खोले जाने का रोस्टर जारी किया था. बावजूद उसके नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से व्यापारी दुकानों को खोल रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है.

बिना मास्क लगाए सैकड़ों की तादात में लोगों का सड़कों पर घूमना और जिले में जाम की स्थिति पैदा होना लॉकडाउन 3 के फेल होने का प्रमाण बना हुआ है. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला बरकरार है. 4 कोरोना संक्रमित मजदूरों के मिलने के बाद जिम्मेदारों को सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा करना था.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. मास्क न लगाने वालों के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details