हरदोईः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुआ लॉकडाउन फेल होता नजर आ रहा है. बाजार पूर्व की भांति गुलजार हो चुकी हैं. चौराहों पर तैनात पुलिस भी महज खाना पूर्ति कर रही है. समय-समय पर जिम्मेदार अफसर अभियान चलाए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाली ये तस्वीरें अभियानों को कागजी साबित कर रही हैं.
जिले के रिहायशी इलाकों व शहर के मुख्य चौराहों पर बाजारें पूर्व की भांति गुलजार हो रही हैं. जिला प्रशासन ने शहर की दुकानों को खोले जाने का रोस्टर जारी किया था. बावजूद उसके नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से व्यापारी दुकानों को खोल रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है.