हरदोई: शहर में कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के साथ ही जनपद वासियों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है. पुलिस लोगों को शराब न पीने की अपील कर शपथ भी दिला रही है, यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया.
कछौना कोतवाल राय सिंह ने नगर के मुहल्ला ठाकुरगंज, नटपुरवा व समसपुर गांव में जाकर शराब बनाने वालों से मिलकर अवैध शराब निर्माण में कार्रवाई और आजीवन सजा की जानकारी दी. कोतवाल व पुलिस टीम के सामने मुहल्लेवासियों ने शपथ ली कि वे लोग अब शराब नहीं बनाएंगे बल्कि मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाएंगे. क्षेत्राधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों की मौजूदगी में जिन गांव में ज्यादा शराब बनने की शिकायतें आती हैं, वहां पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को शपथ दिलाई. वहीं पुलिस की इस खास पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.
हरदोई पुलिस ने शराब न पीने का दिलाया संकल्प. हरियावां थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने भारी पुलिस बल के साथ ग्राम देवरिया, प्रसिद्धनगर, हिगुआपुर मुरवा व कपूरपुर चौधी में ग्रामीणों को अवैध शराब न बनाने और दूसरों को इससे दूर रहने की शपथ दिलाई. थानाध्यक्ष ने आए ग्रामीणों को पूरा विश्वास दिलाया कि यह काम छोड़कर दूसरा कोई भी अन्य काम करने पर उसमें सफलता मिलेगी. वहीं क्षेत्राधिकारी बिलग्राम प्रताप सिंह, मल्लावां कोतवाल महेश कुमार गोले ने ग्राम गढ़ी, मोहब्बतपुर, ठठिया सहित कई गांव में जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए जागरुक किया.
कच्ची शराब व अन्य नशा करने से स्वास्थ्य भी खराब रहता है और कभी-कभी शराब पीने से लोगों की अकाल मौत भी हो जाती है. अवैध शराब के व्यापार में लिप्त परिवारों को समझाया गया है और शपथ दिलाई गई है.
- ज्ञानजंय सिंह, एएसपी