उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया घेराव, कोटा चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का लगाया आरोप - हरियांवा ब्लॉक

यूपी के हरदोई में जिला मुख्यालय पर काफी संख्या में ग्रामीण आकर 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे. ग्रामीणों ने कोटा चयन प्रक्रिया के चुनाव में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की सहायता से विपक्षियों ने गलत ढंग से चुनाव में जीत हासिल की है. ग्रामीणों ने चुनाव को दोबारा कराए जाने की मांग की है.

villagers surround collectorate campus in hardoi
हरदोई में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया घेराव.

By

Published : Feb 26, 2020, 11:42 PM IST

हरदोई: हरियांवा ब्लॉक के शाहपुर बिनौरा गांव में हुए कोटा चयन प्रक्रिया के चुनाव में एक पक्ष के ग्रामीणों ने धांधली किए जाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस, सेक्रेटरी आदि जिम्मेदारों ने मनमाने ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया है.

कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
प्रत्याशी अमित सिंह ने कहा कि चुनाव में वोट डालने आने वाले ग्रामीणों के आधार कार्ड देख कर ही वोटिंग कराए जाने का प्रावधान है, लेकिन दूसरे पक्ष की किसी भी महिला का आधार कार्ड नहीं जांचा गया और दूसरे गांव से महिलाओं को बुलाकर वोट डलवाए गए. उनके वोटरों की गिनती तक सही से नहीं की गई.

अमित सिंह और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने चुनाव में हो रही इन अनियमितताओं पर आपत्ति जताई तो जिम्मेदार अफसरों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. इसी के साथ अन्य तमाम आरोप इन प्रदर्शनकर्ताओं ने लगाए.

चुनाव सम्पन्न होने के बाद ग्रामीण सीधे कलेक्ट्रेट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट का घेराव करने आ पहुंचे. यहां आकर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने चुनाव को दोबारा कराए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:हरदोई: मंदबुद्धि दिव्यांग युवती के साथ वृद्ध ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details