उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे चोरी होती है आपके घर पहुंचने वाले सिलेंडर की गैस, देखें वीडियो - यूपी की खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गैस एजेंसी के एक कर्मचारी द्वारा गैस रिफिलिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कर्मचारी गैस ले जाने वाले लोडर पर भरे सिलेंडर से खाली सिलेंडर में रिफिलिंग करता नजर आ रहा है.

गैस रिफिलिंग करता कर्मचारी.

By

Published : Sep 14, 2019, 9:21 PM IST

हरदोई:केंद्र और प्रदेश सरकार भले ही उपभोक्ताओं के हित में बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन उसके बाद भी गैस एजेंसियों द्वारा घटतौली के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हरदोई जिले में भारत गैस के एक एजेंसी का सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ हो रहा है, जिसमें गैस एजेंसी का कर्मचारी गैस ले जाने वाले लोडर पर भरे सिलेंडर से खाली सिलेंडर में रिफिलिंग करता नजर आ रहा है.

देखें वीडियो.


गैस एजेंसी कर्मचारी द्वारा गैस रिफिलिंग का वीडियो वायरल

  • जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर होम डिलीवरी देने गए आजाद गैस एजेंसी कर्मचारी द्वारा भरे सिलेंडस से खाली सिलेंडर में रिफिलिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
  • यह वीडियो एक सप्ताह पुराना और शहर कोतवाली के निरिक्षण भवन के पास के एक गली का बताया जा रहा है.
  • कर्मचारी द्वारा घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग का वीडियो आबादी के बीच का है.
  • वहां मौजूद एक शख्स ने यह वीडियो अपनी छत से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया.

पढ़ें-पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरदोई ब्रांच नहर में मिला बाघ का शव, विभाग में मचा हड़कंप

प्रशासन ने टीम गठित कर दिए जांच के आदेश

  • यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले में टीम गठित करके जांच के आदेश दिए हैं.
  • गैस रिफिलिंग के समय निकलने वाली गैस से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
  • इसके बाद भी प्रशासन गैस के रिफिलिंग के इस अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details