हरदोई:केंद्र और प्रदेश सरकार भले ही उपभोक्ताओं के हित में बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन उसके बाद भी गैस एजेंसियों द्वारा घटतौली के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हरदोई जिले में भारत गैस के एक एजेंसी का सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ हो रहा है, जिसमें गैस एजेंसी का कर्मचारी गैस ले जाने वाले लोडर पर भरे सिलेंडर से खाली सिलेंडर में रिफिलिंग करता नजर आ रहा है.
गैस एजेंसी कर्मचारी द्वारा गैस रिफिलिंग का वीडियो वायरल
- जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर होम डिलीवरी देने गए आजाद गैस एजेंसी कर्मचारी द्वारा भरे सिलेंडस से खाली सिलेंडर में रिफिलिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
- यह वीडियो एक सप्ताह पुराना और शहर कोतवाली के निरिक्षण भवन के पास के एक गली का बताया जा रहा है.
- कर्मचारी द्वारा घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग का वीडियो आबादी के बीच का है.
- वहां मौजूद एक शख्स ने यह वीडियो अपनी छत से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया.