उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डूडा कार्यालय में रंगरेलियां मानते कर्मचारी का वीडियो वायरल, जांच कर कार्यवाही के आदेश

जनपद में एक युवक और युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों एक सरकारी कार्यालय में तैनात हैं. आलाधिकारियों को जानकारी मिली तो उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और सिटी मजिस्ट्रेट जांच कर कार्यवाही किये जाने की बात कही है.

etvbharat
जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

By

Published : Oct 10, 2020, 10:59 PM IST

हरदोई: जिले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो कोई घूसखोरी व पैसों के लेनदेन का नहीं बल्कि सामाजिक मान मर्यादाओं को तार-तार करने वाला है. डूडा कार्यालय में तैनात एक बाबू का संविदा कर्मचारी युवती के साथ रंगरेलियाँ मानते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर डाल दिया. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किए हैं.

जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

जनपद में एक युवक और युवती का आपत्तिजनक जनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दोनों एक सरकारी कार्यालय में तैनात हैं. जनपद के शहरी आजीविका केंद्र में पीएमवाई जैसी महत्वपूर्ण योजना में डीसी के पद पर तैनात एक युवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ कार्यालय के अंदर रंगरेलियां मनाते, सामाजिक मान मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाने का काम करते नजर आ रहे हैं. आपत्तिजनक हरकत का ये वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जो कि इस दौरान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.


इस बात की जानकारी जैसे ही जनपद के आलाधिकारियों को मिली तो उन्होंने मामले का संज्ञान लिया. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details