हरदोई:बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शाहाबाद वन रेंज के वन दारोगा राहुल कुमार की रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बेहटा गोकुल थाना इलाके के मगनपुर गांव के रहने वाले किसान यादवेंद्र सिंह बुधवार सुबह अपने खेत में खाद डालने गए थे. उन्होंने अपने खेत में वन विभाग के दो पेड़ पड़े देखे. उन्होंने दोनों पेड़ों को वहां से हटवाकर अपने बाग में रखवा दिए. वन दरोगा राहुल कुमार निरीक्षण के लिए वहां पहुंचे. राहुल कुमार ने यादवेंद्र सिंह पर लकड़ी काटने का आरोप लगाया और जेल भेजने की धमकी दी.
वन दरोगा की रिश्वतखोरी का बनाया वीडियो
किसान यादवेंद्र सिंह का आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए वन दारोगा ने 40 हजार रुपये की मांग की. किसान ने 10 हजार रुपये देने की हामी भरी. मामले को खत्म करने के लिए वन दारोगा ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. इस दौरान रिश्वत देने वाले किसान ने वन दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.