उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में प्राथमिक विद्यालय के 2 छात्रों की माइनर में डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए दो छात्रों की नहाते समय माइनर में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को माइनर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

दो छात्रों की मौत की डूबकर मौत.

By

Published : Jul 18, 2019, 2:58 PM IST

हरदोई:जिले के थाना बेहटा गोकुल के गांव रामपुर जमालपुर में दो छात्र बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे और माइनर में नहाने लगे. जिसके चलते दोनों की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को माइनर से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो छात्रों की मौत की डूबकर मौत.

क्या है मामला

  • मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के रामपुर जमालपुर गांव का है.
  • अवधेश का पुत्र अमित और सुनील का पुत्र रॉबिन बुधवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए थे.
  • विद्यालय में छुट्टी होने के बाद भी दोनों छात्र घर वापस नहीं लौटे.
  • परिजनों ने दोनों की खोजबीन की तो माइनर के किनारे उनके बैग पड़े मिले.
  • परिजनों ने देर रात तक दोनों की खोजबीन की और अंत में मामले की सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आज गुरुवार को दोनों बच्चों के शव नहर से बरामद किए है.
  • शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • दोनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी होने के बाद वापस लौटते समय माइनर में नहाने लगे थे, जिसके चलते डूबकर उनकी मौत हो गई.

दोनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे माइनर के पानी में नहाते समय उनकी डूबकर मौत हो गई है. उनके शवों को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजन अगर तहरीर देते हैं तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details