उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: युवक की जान बचाने वाले दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित - आलोक प्रियदर्शी

दोनों पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कदम के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने उन्हें सम्मानित किया है. साथ ही ऐसा ही आचरण करने की अन्य पुलिसकर्मियों को भी सलाह दी है.

एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:29 PM IST

हरदोई:जिले में फांसी के फंदे से लटक रहे युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने बुधवार को सम्मानित किया. दरअसल, मंगलवार को पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी ने अपने पति के द्वारा फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद एक फोन कॉल पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर फांसी से लटक रहे युवक को नीचे उतारा.

एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित.

पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी ट्रेनिंग के दौरान सिखाई गई थेरेपी का उपयोग कर युवक की सांसें वापस लौटा दी. पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कदम से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें शाबाशी दी.

क्या है पूरा मामला

  • मंगलवार को राधा नगर चौकी इलाके के धन्नू पुरवा में पति-पत्नी के विवाद के बाद पति शिव कुमार नाम के युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की.
  • शिवकुमार कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है.
  • पति के फांसी लगाने के बाद पत्नी ने तुरंत पुलिस को फोन किया और पति के फांसी लगाने की बात बताई.
  • आनन-फानन दो सिपाही बाइक से शिवकुमार के घर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:हरदोई: पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमारी, नकली शराब बरामद

  • सिपाहियों ने दरवाजा तोड़कर शिवकुमार को फांसी के फंदे से नीचे उतारा.
  • पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दोनों सिपाहियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया.
  • दोनों सिपाही कोतवाली शहर के राधा नगर चौकी पर तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और कुलदीप हैं.

ये भी पढ़ें: हरदोई: डीएम और विधायक ने किया कछुआ तालाब का लोकार्पण

अपने अधिकारी के द्वारा सम्मान प्राप्त करने पर मुझे बहुत ही गर्व हो रहा है. साथ ही हमेशा हर समस्या में लोगों की पुलिसकर्मियों को तत्परता के साथ मदद करनी चाहिए.

-सत्येंद्र कुमार, जान बचाने वाला सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details