उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में भी इन बच्चों का नाम रखा गया अभिनंदन - uttar pradesh

हरदोई के दो परिवारों ने अपने बच्चों का नाम भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर अभिनंदन ही रख दिया है. दोनों परिवारों की इच्छा है कि उनके बेटे भी अभिनंदन की तरह परिवार और अपने देश का नाम रोशन करें.

इन बच्चों का नाम भी है अभिनंदन

By

Published : Mar 3, 2019, 7:17 PM IST

हरदोई :जिले में एक परिवार ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. वहीं, एक दूसरे परिवार ने भी अपने 2 साल के पोते का नामकरण अभिनंदन के नाम पर किया है. दोनों परिवारों की इच्छा है कि उनके बेटे भी अभिनंदन की तरह परिवार और अपने देश का नाम रोशन करें.

इन बच्चों का नाम भी है अभिनंदन.

हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले दीपू अवस्थी की पत्नी मोनिका ने गुरुवार शाम पांच बजे नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया. उसी समय पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर आई. ऐसे में दीपू के बड़े भाई ने बड़े गर्व से कहा कि अपना अभिनंदन वापस आ गया है, जिसके बाद परिवार के लोगों ने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है.

वहीं कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव के रहने वाले अरुण सिंह ने पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के बाद अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा. जैसे ही अभिनंदन हिंदुस्तान की सरजमी पर वापस आए, तभी अरुण सिंह ने अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखते हुए सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया.

दोनों परिवारों की इच्छा है कि पाकिस्तान में अभिनंदन ने जोश, पराक्रम और देशभक्ति दिखाई है. ऐसा हर कोई परिवार चाहेगा कि उनके परिवार का बेटा अभिनंदन जैसा वीर, पराक्रमी और देशभक्त बने. इसी सोच के चलते उन्होंने अपने-अपने परिवारों में बेटों का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details