मथुराः जिले के महावन थाना क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों भाइयों के परिवार वाले आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 6 महिला और पुरुष घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.
खाली पड़ी जमीन को लेकर दो भाइयों में कहासुनी
जिले के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला फूटा के रहने वाले दिनेश और उसके ताऊ का लड़का कन्हैया गांव में आसपास ही रहते हैं. इसके चलते उनके पशु भी आसपास ही बांधे जाते हैं. घर के पास ही खाली पड़ी जमीन को लेकर दिनेश और कन्हैया में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई.