उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ट्रक और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत, तीन की मौत - हरदोई सड़क हादसा

यूपी के हरदोई जिले में तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में तीन की मौत
सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 12:48 PM IST

हरदोईः जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश में जुटी गई है.

जिले में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर थाना माधौगंज इलाके के रूदामऊ और शेखवापुर गांव के बीच पावर हाउस के निकट एक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा. हादसे में कोतवाली मल्लावां के रहने वाले मनोज (35) की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसके साथी बलीराम (60) श्रीपाल (30) कमलेश (26) लक्ष्मीनारायण (35) व उन्नाव के रहने वाले दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान बलीराम और श्रीपाल की मौत हो गई. वहीं हालत बिगड़ने पर अन्य सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना माधौगंज में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर ट्रक और टेंपो की टक्कर हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों की जिला अस्पताल में मौत हुई है. 4 लोग घायल हैं, जिनमें दो उन्नाव जिले के रहने वाले हैं. उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details