हरदोई:पुलिस ने लुटेरों के एक अन्तर्राजीय गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह पूरे जिले में घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. महीनों से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर यह गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना था. गिरोह को पुलिस की सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस को काफी अरसे से इनकी तलाश थी. पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया है. गिरोह ने जिले में नौ चोरियां करना कबूल किया है.
गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सर्विलांस टीम के पहरे में खड़े यह युवक कपिल, नीरू और संदीप हैं.
- कपिल बघौली थाना इलाके के शमशापुर, नीरू और संदीप रेलवे स्टेशन कछौना के पास के रहने वाले हैं.
- तीनों पर जिले में हो रही लगातार ताबड़तोड़ चोरियों का आरोप है.
- पुलिस ने इन्हें संडीला बघौली कोतवाली शहर में हुई चोरियों के आरोप में गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक तीनों शातिर चोर हैं और गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- पुलिस ने इनके पास से इलाके में हुई चोरी का सामान बरामद किया गया है.
- इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन लोगों को नौ चोरियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.