उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः चोरी और तस्करी गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - theft gang arrested in hardoi

उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने आज चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
हरदोई पुलिस ने किया चोरी,तस्करी गैंग का पर्दाफॉश

By

Published : Dec 10, 2019, 11:14 PM IST

हरदोईः जिले में पुलिस ने मंगलवार को चोरी और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों आरोपी बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ और एक अवैध असलहा बरामद किया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

मामला हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपी फुरकान, इस्लाम, मुकीम, और दिनार हुसैन को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए हरदोई में रुके हुए थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेः हरदोई में 15 वर्षीय किशोर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक केजी सिंह ने बताया कि चारों आरोपी बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. इन्हें एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मादक पदार्थ और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. यह पेशेवर किस्म के अपराधी हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details