हरदोई : जिले में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. साथ ही घरों से बाहर निकलना भी अब लोगों ने काफी हद तक कम कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 और 5 मई को बारिश के आसार है, जिससे तापमान में तो गिरावट आ सकती है. लेकिन गर्मी से राहत मिलने के आसार कम होंगे. वहीं इस बार सबसे अधिक पारा 42 डिग्री से अधिक रहा है.
- जिले में पिछले एक हफ्ते ले लगातार तापमान बढ़ा ही है न कि घटा है. मौसम का तापमान 25 अप्रैल को 39.5 डिग्री से लेकर लगातार बढ़े ही है.
- वहीं 30 अप्रैल को ये तापमान 42 डिग्री के पार था, तो 1 मई को 40 डिग्री हो गया. विशेषज्ञ ने बताया कि 4 और 5 मई को बारिश होने के आसार है.
- जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं एक हफ्ते से जिले में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. हाल ही में फैनी चक्रवात के चलते बारिश हुई लेकिन उसका असर कुछ खास नहीं दिखा.