उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को किया गया निलंबित

सोशल साइट पर अशोभनीय टिप्पणी करने का यह मामला हरदोई जिले के विकासखंड हरियावां का है जहां उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बूढ़ागांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक ने अपनी फेसबुक आईडी पर अमर्यादित टिप्पणी शेयर की थी. जांच में दोषी पाए जाने के बाद कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया.

By

Published : Apr 21, 2020, 7:18 PM IST

हरदोई में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को किया गया निलंबित
हरदोई में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को किया गया निलंबित

हरदोईः सोशल साइट पर धार्मिक टिप्पणी करना बेसिक शिक्षा परिषद के एक शिक्षक को महंगा पड़ा है. दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने धर्म विशेष पर आधारित अशोभनीय टिप्पणी अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर की थी. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी. प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने के बाद अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. साथ ही इस पूरे मामले में प्रशासन अग्रिम कार्यवाही करने में जुटा हुआ है.

हरदोई में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को किया गया निलंबित
हरदोई में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को किया गया निलंबित

सोशल साइट पर अमर्यादित टिप्पणी करने का यह मामला हरदोई जिले के विकासखंड हरियावां का है जहां उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बूढ़ागांव में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक ने अपनी फेसबुक आईडी पर अशोभनीय टिप्पणी शेयर की थी. इसमें धर्म विशेष को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसकी शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन से की थी. प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच कराई. जांच में दोषी पाए जाने के बाद प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

हरदोई में अशोभनीय टिप्पणी करने पर शिक्षक को किया गया निलंबित
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि हरियावां विकासखंड के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक ने धर्म विशेष को लेकर अपनी फेसबुक आईडी पर अशोभनीय टिप्पणी शेयर की थी. इस मामले में जांच कराई गई और शिक्षक को कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details