हरदोई: पुलिस ने 7 वर्षीय बालक का अपहरण करने के बाद उसकी बलि चढ़ाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक तांत्रिक भी शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
मासूम बच्चे की बलि देने वाला आरोपी तांत्रिक और युवक गिरफ्तार क्या है पूरा मामला
- एक युवक अपने बहन और भाभी की बीमारी से परेशान होकर तांत्रिक के पास गया.
- तांत्रिक के कहने पर युवक ने 7 साल के एक बच्चे का अपहरण किया.
- युवक ने तांत्रिक के कहने पर तंत्र-मंत्र करने के बाद उसकी जिंद बाबा की मजार पर बलि चढ़ा दी.
- युवक को बच्चे को बाइक पर ले जाते समय देखा गया था.
- पुलिस ने बलि चढ़ाने वाले आरोपी युवक और तांत्रिक दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- आरोपियों के नाम पवन कुमार और संतोष हैं.
- पवन कुमार संडीला कोतवाली के चंद्रपुर गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक,
- पवन कुमार के घर में बहन और भाभी काफी दिनों से बीमार थे.
- दोनों का झाड़-फूंक कराने वह पड़ोस के गांव टीकर के तांत्रिक संतोष कुमार के यहां जाया करता था.
- संतोष कुमार ने उसे बहन और भाभी की बीमारी को लेकर किसी बच्चे की बलि चढ़ाने की सलाह दी.
- तांत्रिक की सलाह के बाद पवन कुमार ने पड़ोसी गांव रमलवा के बारातीलाल के 7 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार का गांव से खेलते समय अपहरण कर लिया.
- पवन ने तांत्रिक संतोष कुमार के कहने पर जिंद बाबा की मजार पर तंत्र मंत्र की क्रिया करने के बाद गला घोंटकर बालक की बलि चढ़ा दी.
- अगले दिन बालक का शव बरामद हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की.
- तफ्तीश में पवन कुमार बच्चे को बैठाकर ले जाते हुए देखा गया था.
- पुलिस ने पवन कुमार को हिरासत में ले लिया.
- पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बच्चे के अपहरण से लेकर बच्चे की बलि चढ़ाने तक की पूरी वारदात के राज़ उगल दिए.
बालक की बलि देने के लिए हत्या करने वाले युवक और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक