हरदोई: जिले में सर्दी के मौसम में चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. दरअसल सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके अराजक तत्वों की निगरानी करने, पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान सक्रियता बढ़ाने और इलाके में मित्र पुलिस की आवाजाही बढ़ाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं. इसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
सर्दी के मौसम में दिन छोटे और रात बड़ी होने के साथ-साथ घने कोहरे के कारण चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. ऐसे में चोरी की इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अधिक से अधिक पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाकर चोरी की वारदातों को रोकने का प्लान बनाया है. इसके तहत रात में पुलिस की विजिबिलिटी और मोबिलिटी बढ़ाई जाएगी. साथ ही ऐसे रास्तों और स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं.