हरदोई: पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निराश्रित गोवंशों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान भी नहीं हो पा रहा है.
हरदोई जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सुभासपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी क्षेत्रों में उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है. इससे राष्ट्र की क्षति होगी, जिसे तत्काल रोका जाए. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को तत्काल वापस किया जाए. पिछड़े दलित अल्पसंख्यक की हत्या और उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए.