उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सौतेली मां ने दो नाबालिग बहनों को बेरहमी से पीटा, बेटियों ने ली चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सौतेली मां ने दो नाबालिग बेटियों को जमकर पीटा. परेशाम होकर पीड़ित बच्चियों ने चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने दोनों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.

By

Published : Aug 24, 2019, 9:47 AM IST

कांसेप्ट इमेज.

हरदोई: जनपद के कोतवाली शहर में सौतेली मां ने पिता के साथ मिलकर दो नाबालिग बेटियों की बेरहमी से पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया. दोनों बहनों ने मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन से की है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने दोनों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम बालिकाओं का डॉक्टरी परीक्षण करा बाल कल्याण समिति के सामने पेश करेगी. साथ ही पुलिस को कार्यवाही के निर्देश देगी.

किशोरी का बयान-
पीड़ित किशोरी ने बताया कि उसकी मां की कई सालों पहले मौत हो गई थी. इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. शुरुआत से ही सौतेली मां छोटी-छोटी बातों पर दोनों की पिटाई करती थी. किशोरियों का आरोप है कि दोनों बहनें बारिश के चलते कमरे में थी. इसी दौरान सौतेली मां की बहन की बेटी ने आकर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. हमने जब इसका विरोध किया तो लात-घूंसों से पिटाई की गई.

सौतेली मां ने दो नाबालिग बेटियों को बेरहमी से पीटा.

इतना ही नहीं पिता ने कमरे में आकर दोनों बहनों को जमकर पीटा और घसीट कर घर से बाहर निकाल दिया. मां-बाप से तंग आकर दोनों ने 1098 पर कॉल किया और चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी. मौके पर पहुंची चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बालिकाओं की मदद का बीड़ा उठाया है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बालिकाओं का डॉक्टरी परीक्षण कराया. बालिकाओं को कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य सरिता अग्रवाल का बयान-
चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य सरिता अग्रवाल ने बताया कि सौतेली मां और पिता के द्वारा मारपीट कर दोनों किशोरियों को घर से निकाले जाने की शिकायत दोनों बहनों ने की थी. इसके बादचाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा बालिकाओं का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details