हरदोई: जिले में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शाहाबाद में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया है.
हरदोई: दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर एसपी सख्त, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई - हरदोई समाचार
यूपी के हरदोई जिले में बीते दिनों हुई दुष्कर्म की वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया है. पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शाहाबाद में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया है.
दुष्कर्म की घटनाओं में बरती थी लापरवाही
विगत दिनों कोतवाली शाहाबाद इलाके में एक सात साल की बालिका के साथ उसके पड़ोसी ने उसे एक बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. वहीं दूसरी घटना में ग्राम प्रधान ने 13 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद पुलिस ने बालिकाओं को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने बालिकाओं के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम देने वाले ग्राम प्रधान और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन मामले में पुलिस ने काफी लेटलतीफी की थी. आज पुलिस अधीक्षक ने दोनों ही आपराधिक वारदातों में लापरवाही बरतने के चलते तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
आरोपी को भेजा जा चुका है जेल
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विसेन ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके में दुष्कर्म की दो घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में प्रथम दृष्टया लापरवाही की बात सामने आई थी. जिसके संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. दुष्कर्म की दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.