उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जीवनदायिनी साबित हो रही डायल 100, एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - उत्तर प्रदेश पुलिस

हरदोई में विभिन्न मामलों में बेहतरीन कार्यों को लेकर डायल 100 के पांच पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इसकी जानकारी दी.

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

By

Published : Oct 5, 2019, 3:22 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 सेवा लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों की जान बचाने में डायल 100 अहम रोल निभा रही है. हरदोई में दो अलग-अलग घटनाओं में डायल 100 पुलिस की तत्परता से 4 लोगों की जान बच गई. पुलिसकर्मियों की जांबाजी के बाद एसपी ने उन्हें सम्मानित किया है और शाबाशी दी है.

पांच पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित.

उत्तर प्रदेश पुलिस की 100 डायल पुलिस सेवा लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. हरदोई में बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं में डायल 100 की गाड़ियों ने पहुंचकर न सिर्फ लोगों की जान बचाई, बल्कि उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया. पहली घटना कोतवाली बिलग्राम इलाके की है, जहां घमोइया गांव में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल गौरव कुमार और होमगार्ड राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि एक घर की छत गिर गई है. मौके पर पहुंचकर दोनों ने कड़ी मेहनत के बाद सतीश, उसकी पत्नी सुमन और बेटी दिव्या को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: ट्रिपल मर्डर के आरोपी 'जॉनी दादा' ने गोली मारकर की आत्महत्या

वहीं एक अन्य मामला बेनीगंज इलाके का है, जहां कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, कांस्टेबल संत कुमार और कांस्टेबल राम कुमार को अटीया भट्ठे के पास एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पीआरवी के जवानों ने 65 वर्षीय घायल बाबूलाल को कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिससे उनकी जान बच गई. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पीआरबी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों की अलग-अलग इवेंट में जान बचाई है. इसके चलते इन्हें सम्मानित किया गया है और इन्हें शाबाशी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details