हरदोई: उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 सेवा लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों की जान बचाने में डायल 100 अहम रोल निभा रही है. हरदोई में दो अलग-अलग घटनाओं में डायल 100 पुलिस की तत्परता से 4 लोगों की जान बच गई. पुलिसकर्मियों की जांबाजी के बाद एसपी ने उन्हें सम्मानित किया है और शाबाशी दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की 100 डायल पुलिस सेवा लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. हरदोई में बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं में डायल 100 की गाड़ियों ने पहुंचकर न सिर्फ लोगों की जान बचाई, बल्कि उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया. पहली घटना कोतवाली बिलग्राम इलाके की है, जहां घमोइया गांव में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल गौरव कुमार और होमगार्ड राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि एक घर की छत गिर गई है. मौके पर पहुंचकर दोनों ने कड़ी मेहनत के बाद सतीश, उसकी पत्नी सुमन और बेटी दिव्या को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया.