हरदोई: जिले की कोतवाली परिसर में बने आवास अब कंडम हो चुके है और पुलिसकर्मी इन्हीं कंडम भवनों में रहने को मजबूर है. इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शहर परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही कंडम भवनों में रह रहे पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी कंडम भवनों के जीर्णोद्धार के लिए चर्चा भी की. साथ ही कोतवाली परिसर में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई कराने और कोतवाली परिसर में जमा कंडम वाहनों के डिस्पोजल कराने के आदेश दिए हैं.
शहर कोतवाली में निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के आवास को देखकर पुलिस अधीक्षक हैरत में पड़ गए. उन्होंने कंडम हो चुके पुलिसकर्मियों के आवासों के जीर्णोद्धार के लिए चर्चा की.