हरदोई : जिले की कोतवाली देहात पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता मिली है. 15 मार्च को थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पुत्र व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ लाखों के जेवर चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर दी थी. इस आधार पर पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल करना शुरू किया और आखिर में पुलिस ने आरोपी पुत्र व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अन्य फरार युवक की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी पुत्र के पास से करीब 4 लाख की कीमत के जेवर भी बरामद किए है.
पिता की तहरीर पर पुत्र पर दर्ज हुआ था मुकदमा
कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार के रहने वाले ओम प्रकाश ने बीती 15 मार्च को अपने बेटे के खिलाफ एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने अपने बेटे आशु गुप्ता व उसके दो अन्य साथियों के ऊपर अपने घर का ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी लालपालपुर में एक सर्राफे की दुकान भी है. वहां का सारा जेवर जिसकी कीमत करीब 4 लाख के आस-पास थी वो घर पर रखा था. उसे उनके बेटे व उसके साथियों ने चुरा लिया है. शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों में से पुत्र आशु व उसके एक दोस्त ललित को गिरफ्तार कर लिया है. एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है.
बेटे ने अपने ही घर से चुराए लाखों के जेवरात, गिरफ्तार - हरदोई खबर
हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके में एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में करीब 4 लाख रुपए के गहने चुराकर फरार हो गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा
पिता से नाराज पुत्र हमेशा के लिए होने वाला था फरार
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई कपिल देव सिंह ने जानकारी दी कि पिता से नाराजगी के चलते ही पुत्र ने ये रणनीति तैयार की थी. अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र ने करीब 5 किलो 920 ग्राम चांदी और 15 ग्राम सोना चोरी किया था. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए के आस पास है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.