उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

यूपी के हरदोई जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. कोरोना वायरस के चलते लोग राशन की दुकानों के बाहर पास-पास खड़े नजर आए, तो कुछ लोग बैंको के बाहर.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Apr 18, 2020, 4:52 AM IST

हरदोई:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी तमाम जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जनपद में कई बैंकों के बाहर, तो कहीं जगह राशन वितरण के दौरान लोग पास-पास ही खड़े दिखाई दिए. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लोग तोड़ते नजर आए.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
दरअसल बैंक में जनधन खाते में आए हुए रुपए निकालने और सरकारी राशन की दुकान पर लोगों के राशन लेने की भीड़ है. सभी लोग पास ही खड़े दिखाई दिए. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश हवा हवाई ही साबित हो रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है और लोगों के बेवजह घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच के साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर लोगों को जागरूक करने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

बैंकों के बाहर लग रही भीड़ को देखते हुए लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है, उनको निर्देशित किया गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. साथ ही राशन की दुकान पर भीड़ न लगे इसके लिए राशन कोटेदार और उनके नोडल अफसर को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details