उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना कंट्रोल रूम में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम मामलों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं इस कंट्रोल रूम में सभी कर्मचारी एक ही पास बैठे नजर आए. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाया गया.

कंट्रोल रूम में नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग.
कंट्रोल रूम में नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग.

By

Published : Apr 5, 2020, 8:54 AM IST

हरदोई: सरकार से लेकर प्रशासन तक लगातार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले समझाने में जुटा है. इसके बावजूद सरकारी ऑफिसों में ही कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. पूरे जिले को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पास-पास ही बैठे हैं, जबकि लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस कायम रखने की अपील की जा रही है.

कंट्रोल रूम में नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग.

कोरोना वायरस से जुड़ी समस्याएं और आम जनता को होने वाली समस्याओं के टेलीफोन सुनने के साथ-साथ अधिकारियों के निर्देशों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजे जाने की जिम्मेदारी कंट्रोल रूम की होती है. वहीं कंट्रोल रूम के एक छोटे से कमरे में 7 से 8 लोग एक ही पास बैठे हैं. इसी तरह दफ्तर के बगल के कमरे से भी दफ्तर का यही नजारा है. इसमें भी कुछ सरकारी कर्मचारी बैठे हैं.

इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर में और सरकारी ऑफिसों में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया गया है. इस मामले में जब उनसे सवाल किया गया कि कोरोना कंट्रोल रूम और उनके दफ्तर में ही इसका पालन नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और जांच में जो कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाते हुए नहीं पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details