हरदोई: सरकार से लेकर प्रशासन तक लगातार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले समझाने में जुटा है. इसके बावजूद सरकारी ऑफिसों में ही कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. पूरे जिले को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पास-पास ही बैठे हैं, जबकि लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस कायम रखने की अपील की जा रही है.
कोरोना वायरस से जुड़ी समस्याएं और आम जनता को होने वाली समस्याओं के टेलीफोन सुनने के साथ-साथ अधिकारियों के निर्देशों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजे जाने की जिम्मेदारी कंट्रोल रूम की होती है. वहीं कंट्रोल रूम के एक छोटे से कमरे में 7 से 8 लोग एक ही पास बैठे हैं. इसी तरह दफ्तर के बगल के कमरे से भी दफ्तर का यही नजारा है. इसमें भी कुछ सरकारी कर्मचारी बैठे हैं.