हरदोईः जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके में सरदार नगर गांव में दो पक्षों में गोली चलने की घटना सामने आई है. इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि दो पक्षों में लकड़ी को लेकर विवाद हुआ और दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के युवक को गोली मार दी.
हरदोईः विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, मौत - शाहाबाद कोतवाली
यूपी के हरदोई में मामूली विवाद में दबंगों की फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल एक पेड़ की लकड़ी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद दबंगों ने युवक को गोली मार दी. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामूली विवाद के चलते युवक को मारी गई गोली.
बिजली विभाग ने पेड़ को काट दिया था
- मामला शाहाबाद कोतवाली के सरदार नगर गांव का है.
- यहां दो पक्षों में लकड़ी को लेकर विवाद हो गया.
- इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी.
- बताया जाता है कि गांव के एक पेड़ को बिजली विभाग ने काट दिया था.
- इसी कटे पेड़ की लकड़ी लेने के लिए युवक गया था.
- पीड़ित परिजनों का आरोप है कि युवक ने लकड़ी उठाने का प्रयास किया तो विरोधियों ने कहासुनी के बाद गोली मार दी.
- गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
- यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण बिशेन का कहना है कि एक युवक को गोलियां लगी हैं. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले की तफ्तीश की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.