हरदोई: जिले में बीते रविवार को एक व्यक्ति ने मंदिर का शिवलिंग तोड़ दिया था. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के लिए ले जा रही थी इसी बीच हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ अधिवक्ताओं ने आरोपी व्यक्ति के मुंह पर काली स्याही पोत दिए थे.
हरदोई: शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी का मुंह किया काला, कोर्ट में परिसर में अफरा-तफरी - हिंदू संगठन के अधिवक्ता
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शिवलिंग तोड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. हिंदू संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं ने आरोपी के चेहरे पर स्याही पोत कर मुंह काला कर दिया.
आरोपी का स्याही से किया गया मुंह काला
आरोपी को किया स्याही से मुंह काला
- यह मामला सीजेएम की अदालत के बाहर का है.
- राजेंद्र कुशवाहा नाम के युवक को पुलिस ने रविवार को शिवलिंग तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
- पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा में लाए गए युवक के मुंह पर कुछ लोग काली स्याही पहुंचते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, चार शातिर अपराधी गिरफ्तार
- पुलिस उसे अदालत में पेश करने के लिए कोर्ट लाई थी जहां हिंदू संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर लिया.
- पुलिस के सामने ही दबंगई दिखाते हुए उसके मुंह पर काली स्याही पोत दी.
- वहीं अधिवक्ताओं ने पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई करने का भी प्रयास किया.