हरदोई: राज्य सरकार ने लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है. लिहाजा शराब की दुकानें निर्धारित समय पर खुलेंगी और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा, लेकिन सरकार के इस निर्णय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है और सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है.
हरदोई: शराब की दुकानें खुलने पर सुभासपा का एतराज, निर्णय वापस लेने की मांग
लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने के निर्णय का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है. इसके साथ ही सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है.
मुनाफा कमाने का आरोप
सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने सरकार पर मुनाफा कमाने के लिए यह निर्णय लेने का आरोप लगाया है. वहीं, उनके मुताबिक शराब की दुकानें खुलने से गरीब परिवारों पर इसका बोझ पड़ेगा. इन परिवारों में असंतोष पड़ेगा और घरेलू हिंसा होगी. लिहाजा सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए और शराबबंदी करनी चाहिए.
12 से 7 तक खुलेंगी दुकानें
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद पूरे देश में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है, लिहाजा इस क्रम में दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी, लेकिन शराब की बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा.