हरदोई: यूपी के हरदोई में पति ने पत्नी पर जान से मार देने की धमकी देन का आरोप लगाया. अपने बेटे के साथ थाने पहुंचकर पति ने अपने और बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे और उसके बेटे को मारना चाहती है और इसको लेकर वो कई बार धमकियां भी दे चुकी है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की, साथ ही समझा-बुझाकर दोनों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की.
पति ने पत्नी पर लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
हरदोई में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. अपने तीन साल के बेटे को लेकर पहुंचा थाने. पुलिस से खुद की और बेटे की सुरक्षा की लगाई गुहार.
पति ने पत्नी पर लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
पति अखिलेश ने बताया कि उसकी शादी नौ साल पहले मालती के साथ हुई थी. अखिलेश दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. उसने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसके किसी और से नाजायज संबंध हैं. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे और उसके तीन साल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कर विवाद खत्म करा दिया गया है.