हरदोईःजिले में निशानेबाजी की प्रतिभा को निखारने के लिए 'राइफल क्लब हरदोई' द्वारा राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज किया जाएगा. जिले में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निशानेबाजों का तांता लगना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन करीब पांच वर्षों बाद किया जा रहा है.
हरदोई: जिले में 5 वर्ष बाद आयोजित होगी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता - रिवॉल्वर प्रतियोगिता हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 'राइफल क्लब हरदोई' द्वारा एक राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. हरदोई में पिछली राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पांच वर्ष पहले किया गया था.
राइफल क्लब हरदोई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 से शुरू हो गई थी. इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, युवा और महिलाओं के साथ बुजुर्गों को भी प्रतिभाग दिखाने का मौका मिलेगा. राइफल क्लब हरदोई में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार की अगुवाई में होने वाली इस प्रतियोगिता की रणनीति तैयार की गई थी.
इस प्रतियोगिता में 12 बोर राइफल, एयर गन, बैलून शूटिंग, रिवॉल्वर और पिस्टल शूटिंग सहित करीब छह तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. हरदोई राइफल क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का समय आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तय किया गया है.