हरदोई: जिले के आशा नगर मोहल्ले में नाला फटने से गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर जमा हो गया है. इससे स्थानीय लोगों को जीना मुहाल हो गया है. लोगों ने इस मामले की अफसरों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका है. वहीं प्रशासन का कहना है कि लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा.
शहर से सटे पिहानी चुंगी से महोलिया शिव पार सहित दर्जनों मोहल्लों तक जाने वाली ड्रेन किसानों के लिए सिंचाई का साधन हुआ करती थी. इस ड्रेन पर अब 105 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इन कब्जेदारों को शारदा नहर विभाग द्वारा नोटिस जारी कर कब्जेदारों को चेताया भी गया, परंतु कब्जेदारों ने अभी भी नाले पर कब्जा नहीं छोड़ा है. इसकी वजह से नहर विभाग की ड्रेन नाले में तब्दील हो चुका है.
ज्यादा पानी होने से फटा नाला
आशा नगर और प्रगति नगर के बीच का हिस्से में आबादी के दृष्टि से दो विकास खंडों की अलग-अलग जनता निवास करती है, लेकिन जल निकासी की समस्या की वजह से आम जनमानस इसी नाले के माध्यम से अपने घरों का गंदा पानी निकालते हैं. घरों का गंदा पानी अधिक होने के कारण नाले के क्षमता से ज्यादा पानी होने के कारण नाला फट गया और उस नाले का गंदा पानी लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है.