उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रामलीला मेला का शुभारंभ हुआ. रामलीला के शुभारंभ के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:47 PM IST

हरदोई: जनपद के शाहाबाद में पूजा अर्चना के उपरांत श्री रामलीला मेला का शुभारंभ लोनी मिल ईकाई प्रमुख पंकज सिंह द्वारा किया गया. रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, महामंत्री अनुराग मिश्र मधुप मन्त्री ऋषि कुमार मिश्र आशीष मोहन तिवारी, मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित ने गुरुजी परमहंस दंडी स्वामी रामाश्रय जी महाराज की आरती के बाद श्री राम दरबार की आरती की. इसके बाद पहले दिन की रामलीला में ब्रह्मा जन्म और नारदमोह का शुभारंभ किया गया.

पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ.

मेला शुभारम्भ के समय रामनाथ त्रिपाठी, हरिनाथ त्रिपाठी, नरेश चन्द्र, शशि कुमार मिश्रा, सज्जन मिश्रा, श्रीकांत दीक्षित और अखिलेश त्रिपाठी आदि ने अपनी-अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया.

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह सहित कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ओझा, चौकी प्रभारी जामा मस्जिद संजय कुमार राय और लोनी चीनी मिल के विभागाध्यक्ष(गन्ना) विवेक तिवारी ने भी आरती-पूजन उद्घाटन में हिस्सा लिया. हर वर्ष की भाँति इस 82 बें बर्ष के रामलीला का शुभारंभ होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details