हरदोई: जिले में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शक्श की जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को सहारा देकर उनके साथ उनके दर्द को साझा करते हैं. शुक्रवार की रात जिले में मानसिक विक्षिप्त युवक के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिलते ही इस युवक ने उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज होने के बाद ये उसे अपने घर मे आश्रय भी दिया.
हरदोई: असहायों के लिए मसीहा बना जिले का यह शख्स
जिले में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. शहर का यह शख्स पेशे से वकील है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को सहारा देकर उनके साथ उनके दर्द को साझा करते हैं.
जानिए कौन है वह युवक, जो देता है मानसिक विक्षिप्तों को सहारा
- राजनीतिक दल इधर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और एक दूसरे दलों पर आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है.
- पीड़ित और असहायों की सुनने वाला कोई भी नेता हरदोई जिले में नहीं दिखाई पड़ रहा है.
- ऐसे में एडवोकेट राजवर्धन सिंह असाहयों,पीडितों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं.
- एडवोकेट राजवर्धन सिंह को सूचना मिली कछौना इलाके में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है.
- राजवर्धन सिंह ने विक्षिप्त को अपनी कार से हरदोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- साथ ही राजवर्धन सिंह ने विक्षिप्त को कपड़े पहनाकर उसे खाना खिलाया.
एडवोकेट राजवर्धन ने बताया कि वह पेशे से एक वकील हैं और लावारिश शवों का या ऐसे लोग जिनके पास उनके रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं होते उनकी सहायता कर अंतिम संस्कार कराते हैं. वहीं उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि अगर किसी को जिले में कोई भी विक्षिप्त युवक दिखे तो इसकी जानकारी उनको तुरंत दे. उन्होंने कहा ये सब काम करने से उन्हें आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है.
राजवर्धन सिंह, वकील