हरदोईःकोविड-19 के नियमों के उल्लंघन और सरकारी अध्यापकों के कोचिंग में पढ़ाने की शिकायत के बाद एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अचानक एक निजी कोचिंग में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोचिंग में कई अनियमितताएं सामने आईं. कोचिंग का न तो रजिस्ट्रेशन था न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा था. टीम की छापेमारी के दौरान कोचिंग के अंदर सैकड़ों की संख्या में छात्र बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के मौजूद थे. हालांकि मौके पर कोई सरकारी टीचर पढ़ाते नहीं पाया गया.
निजी कोचिंग में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, प्रशासन ने किया सीज - corona guideline violation
हरदोई में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन और सरकारी अध्यापकों के कोचिंग में पढ़ाने की शिकायत के बाद एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अचानक एक निजी कोचिंग में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से चल रही कोचिंग में कई गड़बड़ियां मिली. जिसके चलते कोचिंग को सीज कर दिया गया.
कोचिंग में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
शिकायत पर जब प्रशासन की टीम ने कोचिंग में छापेमारी की. तो मौके पर कई गड़बड़ियां और लापरवाही पाई गई. बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग में कोरोना का मजाक बनाया जा रहा था. कोचिंग में बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के छात्र एक हाल में पढ़ाई कर रहे थे.
प्रशासन ने कोचिंग को किया सील
बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही कोचिंग पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. प्रशासन कोचिंग को अवैध घोषित करते हुए सील कर दिया है. प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद से कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों में मायूसी नजर आई. कोचिंग सीज करने के बाद अब प्रशासन ने संचालक पर कार्रवाई की तैयारी शुरू दी है.