हरदोई: दीपावली के मौके पर पुलिसकर्मियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है. ऐसे में जिले के लगभग 1500 पुलिसकर्मी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाएंगे. साथ ही साथ गरीब दुकानदारों से मिट्टी के दीपक और बर्तन भी खरीदेंगे. ताकि उन गरीबों के घर में भी दिवाली मनाई जा सके, जो मिट्टी के बर्तन बनाकर दूसरों को दिवाली मनाने के लिए देते हैं.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. दीपावली के मौके पर लोगों को पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने एक नया प्रयोग किया है, जिसके तहत इस बार पुलिसकर्मी सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाकर पर्यावरण मैत्री का संदेश देंगे. जनपद में 25 थाना प्रभारी और 10 गजेटेड ऑफिसर के अलावा लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को इस बार प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाने का निर्देश दिया गया है, जिसके तहत जिले के सभी पुलिसकर्मी बाजार में प्लास्टिक युक्त चीजों को नहीं खरीदेंगे, बल्कि उनकी जगह मिट्टी के दीपक और बर्तन खरीदेंगे. मिट्टी के दीपक और बर्तन पुलिस विभाग उन्हीं लोगों से खरीदेगा, जो लोग निर्धन हैं. ऐसे में उन लोगों की भी दिवाली मन सकेगी और उनके घर भी दीपक से रोशन हो सकेंगे. साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए.
ये भी पढ़ें: दीपावली 2019: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन मुहूर्त का रखें ध्यान, ऐसे करें पूजा-पाठ
इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पुलिसकर्मियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है. इस बार सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाई जाएगी.
जनपद में लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. सभी पुलिसकर्मी निर्धन लोगों से दीपक और मिट्टी के बर्तन खरीदेंगे और दीपावली मनाएंगे. इससे उन लोगों की भी दीपावली अच्छी हो जाएगी, जो लोग मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचते हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक