हरदोई: शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा करने जा रहे कांग्रेसियों को सोमवार को बेहटा गोकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शाहाबाद के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया है. इसके बाद से सभी कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है. गिरफ्तार हुए कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर एकछत्र राज चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए.
पुलिस ने कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन को हिरासत में लिया. चिन्मयानंद मामले को लेकर शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा करने जा रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके 10 करीबी साथियों को बेहटा गोकुल थाना पुलिस ने शाहाबाद के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया.
इसी क्रम में थाना बेहटा गोकुल में विधायक आराधना मिश्रा, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आशु, राजीव सिंह सहित करीबन 80 लोगों ने भी अपनी गिरफ्तार दी. इन गिरफ्तार लोगों को पुलिस लाइन हरदोई में लाया गया. वहीं शाहाबाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस से लेकर हरदोई पुलिस लाइन तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.
कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन का बयान
कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन ने कहा कि हम कांग्रेसी हैं और कभी भी कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे, जो भी करेंगे कानून के दायरे में रह कर करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने केंद्रीय निर्देशन के चलते शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलवाने को लेकर पदयात्रा करने जा रहे थे. हमने किसी भी संविधान और कानून का उल्लंघन नहीं किया. भाजपा ने हमें गिरफ्तार करवा दिया. उन्होंने कहा कि अब हम अपनी पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.