हरदोईः जिले में एसटीएफ और हरदोई पुलिस की संयुक्त छापेमारी में टीम ने ढाई करोड़ रुपये का अवैध नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ की बरामदगी एक डीसीएम से की. पुलिस डीसीएम के चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने में जुटी रही. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया नशीला पदार्थ रांची से बरेली ले जाया जा रहा था.
हरदोईः 25 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई में डोडा पोस्त को तस्करी के लिए ले जा रही डीसीएम को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया. डीसीएम से 133 बोरी में 25 क्विंटल नशीला पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस ने डीसीएम के चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी
- जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की.
- पुलिस टीम ने यह नशीला पदार्थ एक डीसीएम से जब्त किया.
- डीसीएम से 133 बोरी में कुल 25 क्विंटल का मादक पदार्थ ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी.
- पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
- पकड़ा गया डोडा पोस्त झारखंड से बरेली सप्लाई के लिए लाया जा रहा था.
- पुलिस ने बताया कि इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ढाई करोड़ रुपये है.
- फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े तमाम अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.
एसटीएफ और हरदोई पुलिस के साझा ऑपरेशन में भारी तादाद में डोडा पोस्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये है. डीसीएम से 133 बोरी वजन 33 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया है. साथ ही डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ किन लोगों को दिया जाना था और कहां-कहां इसकी तस्करी की जानी थी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक