उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अलाव जलाते समय पुलिस विभाग का अकाउंटेंट झुलसा, गंभीर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में अलाव जलाते समय जरा सी लापरवाही के चलते पुलिस विभाग का अकाउंटेंट जल गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अकाउंटेंट की हालत खतरे के बाहर है.

etv bharat
अलाव जलाते समय पुलिस विभाग का अकाउंटेंट झुलसा.

By

Published : Jan 1, 2020, 3:27 PM IST

हरदोई:जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मी अलाव जलाकर आग ताप रहे थे. ठीक उसी समय अलाव की आग को बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग के अकाउंटेंट ने आग में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे अकाउंटेंट की जैकेट में आग लग गई और उनके हाथ और चेहरे जल गए. किसी तरह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया और उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अकाउंटेंट की हालत खतरे के बाहर है, लेकिन पुलिस अफसर उन्हें लखनऊ भेजने की तैयारी में जुटे हैं.

अलाव जलाते समय पुलिस विभाग का अकाउंटेंट झुलसा.

अलाव जलाते समय पुलिस विभाग का अकाउंटेंट झुलसा

  • मामला हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है.
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मी अलाव जलाकर आग ताप रहे थे.
  • अलाव की आंच धीरे पड़ने पर पुलिस विभाग के अकाउंटेंट जगदीश ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया.
  • असावधानी पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ आग में डालने के चलते आग उनके कपड़ों में लग गई.
  • जैकेट में आग लगने से पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक उनका चेहरा और उनके हाथ बुरी तरह जल चुके थे.

इसे भी पढ़ें- हरदोईः दो घरों में एक साथ चोरी, लाखों के सामान के साथ चोर फरार

आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. पुलिस विभाग के अकाउंटेंट की आग में जलने की खबर पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनका हालचाल लिया. वहीं चिकित्सकों के मुताबिक, वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मी आग ताप रहे थे. आग की आंच को बढ़ाने के लिए अकाउंटेंट ने ज्वलनशील पदार्थ आग में डाल दिया था, जिसके चलते आग उनके कपड़ों में लग गई और उनका चेहरा और हाथ जल गए, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है. वह खतरे से बाहर हैं, उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details