हरदोई:जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मी अलाव जलाकर आग ताप रहे थे. ठीक उसी समय अलाव की आग को बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग के अकाउंटेंट ने आग में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे अकाउंटेंट की जैकेट में आग लग गई और उनके हाथ और चेहरे जल गए. किसी तरह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया और उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अकाउंटेंट की हालत खतरे के बाहर है, लेकिन पुलिस अफसर उन्हें लखनऊ भेजने की तैयारी में जुटे हैं.
अलाव जलाते समय पुलिस विभाग का अकाउंटेंट झुलसा
- मामला हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है.
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मी अलाव जलाकर आग ताप रहे थे.
- अलाव की आंच धीरे पड़ने पर पुलिस विभाग के अकाउंटेंट जगदीश ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया.
- असावधानी पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ आग में डालने के चलते आग उनके कपड़ों में लग गई.
- जैकेट में आग लगने से पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक उनका चेहरा और उनके हाथ बुरी तरह जल चुके थे.