उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपियों की तलाश में हरदोई पुलिस ने रात भर चलाया चेकिंग अभियान - हरदोई पुलिस समाचार

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में हरदोई पुलिस को जांच एजेंसियों के द्वारा इनपुट मिले. जांच एजेंसियों द्वारा कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल हत्यारों की फोटो पुलिस को भेजी गई थी. उन्हीं फोटो के आधार पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को रोककर पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग की.

हरदोई पुलिस ने रात भर चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Oct 21, 2019, 7:13 AM IST

हरदोई: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में हरदोई पुलिस को जांच एजेंसियों के द्वारा इनपुट दिया गया. इनपुट में हत्यारों की फोटो पुलिस को भेजी गई थी. हरदोई पुलिस को यह भी बताया गया था कि हत्यारे ट्रेन से जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें बनाकर ट्रेन के डिब्बों की तलाशी ली व फोटो का मिलान किया.

अपराधियों की तलाश में हरदोई पुलिस ने रात भर चलाया चेकिंग अभियान.

हत्यारों को पकड़ने के लिए रात भर चला अभियान

  • जनपद के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तलाशी ली गई.
  • हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच हो रही है.
  • जांच एजेंसियों से हरदोई पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस के आला अधिकारी और जवानों ने ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया.
  • जांच एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट में कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल हत्यारों के फोटो हरदोई पुलिस को भेजे गए हैं.
  • जिसके बाद पुलिस संदिग्ध लोगों की फोटो मोबाइल में लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों से फोटो का मिलान करती नजर आई.
  • रात भर चले संदिग्ध हत्यारों की तलाश के इस अभियान में ट्रेनों में और यात्रियों में हड़कंप मचा रहा.

इसे भी पढ़ें -कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपियों की सोमवार को लखनऊ कोर्ट में होगी पेशी

जांच एजेंसियों के द्वारा हत्या के मामले में हत्यारों के ट्रेन से जाने का इनपुट मिला था, जिसको लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि इस अभियान में सफलता नहीं मिल सकी है. इस दौरान तीन ट्रेनों को चेक किया गया.
- के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details