हरदोई: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में हरदोई पुलिस को जांच एजेंसियों के द्वारा इनपुट दिया गया. इनपुट में हत्यारों की फोटो पुलिस को भेजी गई थी. हरदोई पुलिस को यह भी बताया गया था कि हत्यारे ट्रेन से जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें बनाकर ट्रेन के डिब्बों की तलाशी ली व फोटो का मिलान किया.
हत्यारों को पकड़ने के लिए रात भर चला अभियान
- जनपद के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तलाशी ली गई.
- हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच हो रही है.
- जांच एजेंसियों से हरदोई पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस के आला अधिकारी और जवानों ने ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया.
- जांच एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट में कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल हत्यारों के फोटो हरदोई पुलिस को भेजे गए हैं.
- जिसके बाद पुलिस संदिग्ध लोगों की फोटो मोबाइल में लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों से फोटो का मिलान करती नजर आई.
- रात भर चले संदिग्ध हत्यारों की तलाश के इस अभियान में ट्रेनों में और यात्रियों में हड़कंप मचा रहा.