उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ इस तरह से ठगी करते थे ये युवक - गुजरात

युवा बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके चलते आए दिन युवाओं को नौकरी के बहाने ठगी के मामले सामने आते हैं. ऐसे मामलों में बेरोजगार युवाओं के जेब पर डाका डाला जा रहा है. प्रदेश के सैकड़ों युवा इस फर्जीवाड़े का शिकार हो चुके हैं. हरदोई में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

By

Published : Apr 6, 2019, 5:59 AM IST

हरदोई: जिले में नौकरी के बहाने ठगी का मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने एक महिला को नौकरी का झांसा देकर गुजरात से बुला लिया और उसके साथ ठगी कर डाली. महिला का आरोप है कि इन युवकों ने सैकड़ों लोगों के साथ इस तरह लूट की है. पुलिस महिला की तहरीर पर मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ ठगी का मामला.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात का है.यहां गुजरात के दुंगरा के सुसरी गांव की निवासी देवी ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज में संदीप नाम के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. आरोपी ने महिला को प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर हरदोई बुलाया था. इसके एवज में महिला से करीब 5 हज़ार रुपए भी वसूल लिए. इसके बाद महिला को कई बार हरदोई में लखनऊ चुंगी स्थित एक दफ्तर में बुलाया, लेकिन महिला को नौकरी नहीं मिली.
वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों के कार्यालय में जाकर छापेमारी कर जांच पड़ताल की. पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी संदीप के साथ अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप ने इसी तरकीब से अन्य लोगों से पैसे वसूलने की बात को स्वीकार किया है. महिला का आरोप है कि उसे पीटा भी गया था. मारने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच जारी है, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details